प्लास्टिक की बोरी लेकर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पहुंचा युवक।
हापुड़ (यूपी). यहां सिटी कोतवाली इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स 1.50 अरब रु. निकालने पहुंचा। कैशियर के इनकार पर वह गालियां देने लगा। मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड को भी उसने पीटा और कपड़े फाड़ दिए। सूचना पाकर कोतवाल पंकज लवानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला मंगल सिंह शनिवार सुबह प्लास्टिक का कट्टा (बोरी) लेकर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पहुंचा।
- उसने रुपए निकालने के लिए फॉर्म भरकर कैशियर को थमाया। फॉर्म पर 1.50 अरब रु. का अमाउंट देखकर कैशियर के होश उड़ गए।
- कैशियर के हाथ-पांव फूल गए, उसने कहा- हम इतने रु. नहीं दे सकते। यह बात मंगल को नागवार लगी और वो जमकर गालियां देने लगा और हंगामा शुरू कर दिया।
- हंगामा होता देख सुरक्षा गार्ड नरेश वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की। उसने गार्ड को जमकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए।
- मैनेजर ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल पंकज लवानियां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया- वह एक फिल्म डायरेक्टर है। उसके खाते में 5 अरब रुपए आए हैं। जिसमें से वह 1.50 अरब निकालने आया था।
- कोतवाल पंकज ने बताया, युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। फिर भी हम और पूछताछ कर रहे हैं।
- बैंक मैनेजर का कहना है, बैंक में युवक का खाता तो है लेकिन उसके एकाउंट में कोई पैसा नहीं है।